स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दो दिनों तक चले सत्र में 1124 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण लगे। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी द्वारा 14 से 15 अगस्त दो दिनों तक कोविड वेक्सीनेशन के लिए विशेष टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया, वहीं मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि,पहले दिन जनपद में 17 सेशन साइट के माध्यम से 237 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया वही दूसरे दिन 15 अगस्त को 40 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से 887 लाभार्थियों को कोविड टीकाकरण किया गया, जिस के लिए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका था कि,उनके द्वारा जानकारी दी गयी कि जनपद में 1 डोज का 100% और 2 डोज में 90% लोगों का टीकाकरण पूर्ण किया जा चुका है राज्य में बढ़ते कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए उनके द्वारा अपील की गई कि कोविड का खतरा अभी बना हुआ है, इसलिए स्वयं एवं अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए अपना कोविड टीकाकरण अवश्य पूर्ण करें ,साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति जिन्हें 2 डोज के 6 माह पूर्ण हो चुके हैं वे सभी लाभार्थी अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकरअपनी प्रिकॉशन डोज अवश्य लगवाएं। दो दिनों तक चले इस अभियान में 1124 लाभार्थियों ने लाभ लिया है
सिद्धांत उनियाल
संपादक