जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोकअदालत में कुल 296 वादों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण के सचिव संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि लोक अदालत में फौजदारी, राजस्व, चेक बाउंस, घरेलू हिंसा आदि के कुल 296 वादों का निस्तारण किया गया। बताया कि जिला जज सिकंद कुमार त्यागी की बैंच ने 8 वादों का निस्तारण किया। इसके साथ ही परिवार न्यायालय पौड़ी की बैंच ने 4, कोटद्वार की बैंच ने 21, परिवार न्यायाल पौड़ी की बैंच ने 4, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की बैंच ने 44, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की बैंच ने 71, सविल जज एवं वरिष्ठ खंड पौड़ी की बैंच ने 3 वादों का निस्तारण किया।
