पौड़ी पुलिस की ओर से शहर के बुआखाल के समीप अवैध लीसा की तस्करी कर रहे 5 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक संचार अनूप काला ने बताया कि पौड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शान्ति व्यवस्था चैकिंग ड्यूटी के दौरान पाबौ से बुआखाल पौड़ी की ओर आ रहे अवैध लीसा से भरे 3 ट्रकों को चैक किया गया तो सभ ट्रकों में अवैध लीसे के कुल 2003 कन्स्तर से भरे हूये थे। जिसे वाहन चालक ऋषिकेष ले जा रहे थे। पूछताछ करने पर वाहन चालक व परिचालक द्वारा वाहन में लीसा भरा होने के सम्बन्ध में कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये। जिस सम्बन्ध में पांचो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा पुलिस टीम को उत्साह वर्धन के लिए 5000 की घोषणा की गयी। जनपद पुलिस द्वारा वन संपदा की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक