श्रीनगर विधानसभा के राठ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्योली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जब कि 6 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक ने अपना दम तोड़ दिया। जबकि सभी 6 घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया गया है। बताया जा रही वाहन स्योली से डोबरी बारात को वापस लेकर जा रहा था और स्योली के पास वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमे सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में हुई। जबकि 6 घायलों का जिला अस्पताल पौड़ी में इलाज किया जा रहा है इनमे से दो की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगडंडे ने बताया कि घायलों को बेहतर उपचार देने के लिए उनके द्वारा निर्देशित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाई जा रही है उन्होंने बताया कि उनकी प्रथम प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराना है जिसके लिए उनके द्वारा जिला अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देशित कर दिया गया है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक