पौड़ी तहसील के बेडगांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला गुड्डी देवी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है जिसपर मारपीट करने वाले परिवार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। बुजुर्ग महिला के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि उनकी माँ घर पर अकेली रहती है और पड़ोस के परिवार ने उनके घर में घुसकर उनकी मां के साथ मारपीट की है जिससे उनकी मां को गंभीर चोटें आई हैं जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा था लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया है। वहीं एसडीएम पौड़ी आकाश जोशी ने बताया कि बेडगांव में एक बुजुर्ग महिला को पड़ोसियों द्वारा पीटा गया है उनके बेटे की तहरीर पर आरोपी, उसकी पत्नी व दो बेटियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर ली है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक