पौड़ी शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में बुधवार को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण 2021- 22 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल मौजूद रहे। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। वहीं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आनंद भारद्वाज ने बताया कि जनपद पौड़ी में 2397 विद्यालय हैं जिनमें से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए 1037 विद्यालयों द्वारा पंजीकरण करवाया गया वहीं अंतिम आवेदन प्रस्तुत करने वाले विद्यालय 576 हैं इन विद्यालयों में स्वच्छता व सफाई को लेकर पुरस्कार वितरण किया गया। बताया कि जनपद के 8 प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य को स्वच्छता के लिए यहां पर सम्मानित किया गया है और आने वाले समय में इन्हें ब्रांड अम्बेसडर बनाने की भी घोषणा की गई है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक