चारधाम यात्रा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तराखण्ड में कार्यरत निवास कर रहे, रेड़ी/ ठेली लगाने वालों तथा किरायदारों आदि का भौतिक सत्यापन कराए जाने हेतु सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी यशवन्त सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पर्यटक स्थलों/ होटलों, सार्वजनिक परिवहन/ बाहरी मजदूरों/ किरायेदारों के सत्यापन का दिनांक 21.04.2022 से 10 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दिनांक 21.04.2022 से 24.04.2022 तक कुल 1,451 किरायेदारों/ मजदूरों/रेड़ी/ठेली वालों की सत्यापन किया गया। साथ सत्यापन न करने पर 10 व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी। उक्त सत्यापन अभियान लागातार जारी है।अपील करते हुए कहा गया कि
• सभी मकान मालिक जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया है, वह अपने किरायेदारों का सत्यापन निकटतम पुलिस थाना अथवा के “DevBhumi Uttarakhand Police Mobile App” पर ऑनलाइन अवश्य करायें।
• प्रत्येक ठेकेदार अपने अधीनस्थ कर्मियों/मजदूरों का सत्यापन उपरोक्तानुसार करायें।
• अगर आपके आस-पास मौहल्ले में कोई व्यक्ति (फल, ठेली, सब्जी, कबाड़ बिनने वाले) अगर आपको दिखते है तो आप उनसे सत्यापन के सम्बन्ध में पूछ सकते हैं।
• यदि व्यक्ति संदिग्ध लगे तो आप नजदीकी थाना या आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर सूचना देकर पुलिस का सहयोग कर अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।