अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिलों से स्कूलों के कोटीकरण को लेकर मिले प्रस्तावों को मंडल स्तर पर देने को कहा है। एडी ने इस संबंध में सभी सीईओ को पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि जिलों में स्कूलों के कोटीकरण में परिवर्तन को लेकर किसी बदलाव के लिए प्रस्ताव आए हो तो उसे 26 अप्रैल तक मंडल को भेज दे ताकि इस बाबत कार्रवाई अमल में लाई जा सके। एडी एमएस बिष्ट ने बताया कि कार्यस्थलों के चिह्निकरण को लेकर 30 अप्रैल की तिथि पहले से निर्धारित है और वार्षिक तबादले की प्रक्रिया भी गतिमान है। ऐसे में समय से ऐसे प्रस्तावों पर कार्यवाही की जानी है। लिहाजा सभी मुख्य शिक्षाधिकारी ऐसे प्रस्तावों को लेकर किसी तरह का विलंब न करे, ताकि यदि कोटीकरण में कोई बदलाव होना हो तो उसे किया जा सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक