एडी माध्यमिक ने राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार के सहायक अध्यापक के दस्तावेज फर्जी होने के चलते निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए है। अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने रुद्रप्रयाग जिले में तैनात सहायक अध्यापक को उनके दस्तावेज फर्जी होने के चलते निलंबित कर दिया है। महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार रुद्रप्रयाग के सहायक अध्यापक एलटी हिंदी गुलाब सिंह के दस्तावेजों की जांच की गई दस्तावेजों में पाया गया कि नियुक्ति के दौरान उनके द्वारा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ उत्तर प्रदेश से उनके द्वारा B.Ed के अंकपत्र और प्रमाण पत्र जमा किए गए थे जांच में पाया गया कि उनके अंकपत्र व प्रमणपत्र दोनों ही मिथ्या व फर्जी है जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही गुलाब सिंह को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अगस्तमुनि संबद्ध किया गया है
सिद्धांत उनियाल
संपादक