पौड़ी के सिद्धपीठ श्रीदेवलेश्वर महादेव मन्दिर बलोडी से नृसिंह-भगवान की पौराणिक पत्थर की मूर्ति चोरी करने वाले अभियुक्त को राजस्व टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वही नायब तहसीलदार संजय सिंह नेगी ने बताया कि बीते 3 मार्च 2022 को दिन-दोपहर मे चोरी हो गयी थी मंदिर के उपाध्यक्ष ने इस मामले में क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक को तहरीर देकर जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी जिसके बाद लगातार इस मामले को सुलझाने के प्रयास किये जा रहे थे एक मुखबीर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर पर दबिश दी गई और चोरी की गई मूर्ति भी उसके घर पर बरामद हो गई है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
