नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर कल उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान होगा। इसी के साथ कल उत्तराखण्ड और गोवा में भी वोटिंग होगी। मतदान को लेकर जहां चुनाव आयोग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है वहीं सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गयी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं। कल यूपी में होने वाले दूसरे चरण के मतदान की बात करें तो इसमें सूबे की 55 सीटों पर कल वोट डाले जाएंगे। इस दौरान मतदाता इन सीटों पर खड़े 586 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में बंद कर देंगे। दूसरे चरण के मतदान के लिए करीब 17 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर कल मतदान होगा। यहां पर करीब 632 प्रत्याशी मैदान में हैं। वोटिंग के लिए यहां पर कुल 11647 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 156 माडल बूथ हैं। इसके अलावा यहां पर मतदाताओं की संख्या 8143922 है। यहां पर मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक