विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड ऋतु खंडूड़ी भूषण जनपद पौड़ी के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर रही। शनिवार को राधा बल्लभपुरम में पूजा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद ग्रामीणों से वार्ता की गई। ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि वह समय-समय पर अपने गांव राधाबल्लभपुरम आती है उनके पिता के द्वारा यहां पर एक मंदिर की स्थापना की गई थी जहां पर पूजा-पाठ कार्यक्रम के बाद शिवलिंग की स्थापना भी की गई। यहां पर आसपास के ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरे कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया उन्होंने कहा कि लोग धीमे-धीमे अपने गांव की तरफ वापस लौट रहे हैं ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वह अपने गांव को संजो कर रखें और जो सरकार द्वारा योजना चलाए जा रहे हैं उनकी सहायता से स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़े ताकि पहाड़ो का पलायन भी रुक सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक