विकासखंड बीरोंखाल की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में लगभग 27 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण 01 सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गए। बैठक में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई तथा स्वास्थ्य विभाग की रही। बीडीसी बैठक बीरोंखाल की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक राजेश कंडारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना की तैयारी के साथ आएं। कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए ठोस कदम उठाएं। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉक स्तर की शिकायतों का निस्तारण ब्लॉक स्तर से ही करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विकास कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं उसकी जानकारी प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया फिल्ड निरीक्षण करते समय ग्रामीणों की समस्याएं सुने तथा मौके पर ही उसका निस्तारण करें। कहा कि ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, जिससे विकास कार्यो को तेजी से पूर्ण किया जा सकेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं तथा उन्हें योजनाओं से लाभाविंत करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में जो निर्देश दिये गये हैं उनका अनुपालन करते हुए आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, नायब तहसीलदार बंशीलाल, खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल, एडीपीआरओ केसी बहुगुणा, सहायक कृषि अधिकारी गोपेश्वर चंद्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कोटनाला सहित अन्य विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Deepak Naudial
Editor