पौड़ी जिले में सपलोड़ी में पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की ओर से इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिस पर पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित 150 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट, गढ़वाल रेंज नित्यानंद पांडे ने बताया कि नागदेव रेंज के फॉरेस्टर सतीश चंद्र ने इस वारदात को लेकर पौड़ी कोतवाली को तहरीर दी, जिसमें सपलोड़ी ग्राम प्रधान अनिल कुमार नेगी सहित करीब डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पौड़ी कोतवाली के इंचार्ज विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि वन विभाग की तहरीर के आधार पर पांच ज्ञात सहित 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूरे मामले की जांच पाबौ चौकी प्रभारी दीपक पंवार को सौंपी गई है। जांच अधिकारी दीपक पंवार ने बताया कि एफआईआर आदि दस्तावेज कोतवाली से मांगते हुए मामले की जांच शुरू की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक