18 अगस्त को होने वाली जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने हेतु जिला पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के कारण जन्माष्टमी महोत्सव भव्य रूप से नहीं मनाया जा सका था। मगर इस बार कोरोना केसों में आई भारी कमी के कारण एक बार फिर से जन्माष्टमी का महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित पुलिस लाइन में मनाया जाएगा। जिसको लेकर सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने कहा कि पिछले दो साल कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस लाइन में भव्य रुप से जन्माष्टमी का महोत्सव नही मनाया जा सका था मगर इस बार कोरोना केसों में आई भारी कमी के कारण भव्य रूप से पुलिस लाइन में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर उनके द्वारा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया और निश्चित समय अवधि में व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव में लोक गायक रोहित चौहान अपने अन्य साथियों के साथ यहां पर छटा बिखेरेगे। उन्होंने जन्माष्टमी महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील नगर वासियों से की है।
बाइट1-प्रेम लाल टम्टा,सीओ सदर,पौड़ी
सिद्धांत उनियाल
संपादक