भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश प्रभारी का पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि भाजपा प्रदेश प्रभारी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्ट्राचार, यूकेएसएससी, सहकारिता विभाग के घपले, अंकिता हत्याकांड जैसे मुददों पर चुप्पी साधे हुए है और कांग्रेस जैसी धर्मनिपेक्ष पार्टी के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते रहते है। जिसका विरोध किया गया है। प्रदर्शन करने वालों में वीरप्रताप, शशि चमोली, मनमोहन सिंह, उपेंद्र रावत, युद्धवीर सिंह रावत, भरत सिंह रावत, कमला देवी, आयुष भंडारी आदि शामिल थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक