जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी ने शनिवार को कलक्ट्रेट के समीप प्रदेश सरकार का पुतला दहन करके जमकर विरोध किया। कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा मनोरमा ने कहा कि यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट जो भूमिका का वह संदेह पूर्ण है सबूतों को मिटाने के लिए रात को बुलडोजर चलाया गया साथ ही पहाड़ की बेटी के साथ हुए अपराध के बाद उनके द्वारा सकारात्मक रवैया नही अपना गया उन्हें शर्म आनी चाहिए और ऐसे लोगो को उत्तराखंड में रहने का ही अधिकार नही है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि जिस तरह से सीएम ने गुपचुप तरीके से अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात करके जताना चाहते हैं कि वह सबसे बड़े हितेषी हैं कहा कि यदि वह सबसे बड़े हितेषी है तो मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और उसके परिवार को भी हिरासत में लिया जाय ताकि वह जांच को प्रभावित न करे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक