आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद पौड़ी में तालाबों को पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना में पौड़ी में 65 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे जिसमें की नैनीडांडा ब्लॉक में सबसे अधिक 7 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं जिसकी सोमवार को शुरुआत भी हो चुकी है। जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह और ग्राम पंचायत उटिण्ड़ा के मनरेगा श्रमिकों और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं नैनीडांडा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ललित कुमार महावर ने बताया कि लगातार गिर रहे भूमिगत जल स्तर को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने की योजना शुरू की है अमृत सरोवरों के निर्माण से जहां भूजल स्तर में बढ़ोतरी होगी वही जल कृषि कार्यों के लिए भी प्रयोग में लाया जाएगा केंद्र सरकार से जारी दिशा निर्देशों के आधार पर जनपद पौड़ी में भी अमृत सरोवर योजना पर कार्य शुरू किया जा चुका है जनपद के 15 विकास खंडों में अमृत सरोवर के लिए 65 स्थान चयनित किए गए हैं। जनपद पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक से सोमवार को इसकी विधिवत शुरुआत भी हो चुकी है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार बछवाण साथ ही ज्येष्ठ प्रमुख ललित पटवाल,ग्राम प्रधान मीनाक्षी,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रेवा ध्यानी,ग्राम विकास अधिकारी राजीव ध्यानी,उप कार्यक्रम अधिकारी जयदीप रावत,ग्राम रोजगार सेवक सतपाल पटवाल समेत क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
