रॉयल्टी पंजीकरण की नई व्यवस्था के विरोध में ठेकेदारों को विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जहां हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति ने आयुक्त गढ़वाल ज्ञापन सौंपा वहीं अब 5 अगस्त को पौड़ी चलो का नारा देते हुए जिलेभर के ठेकेदारों को पौड़ी प्रदर्शन के लिए बुलाया गया है। इससे पूर्व ठेकेदारों ने पौड़ी में लोनिवि, जिला पंचायत, नगर पालिका व आरईएस सहित निर्माण इकाई वाले विभागों में तालाबंदी भी की थी। आक्रोशित ठेकेदारों ने सरकार से जल्द ही पुरानी व्यवस्था लागू करने की मांग उठाई है। बुधवार को भी पौड़ी प्रांतीय खंड में एकत्र होकर ठेकेदारों ने नए जीओ को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही मुख्य अभियंता से मुलाकात कर इस संबंध में वार्ता की। समिति ने आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा और मांग की कि वह शासन को इस संबंध में अपने स्तर से भी अवगत कराएं। कहा कि जब तक यह जीओ रद्द नहीं होता तब तक आंदोलर को यथावत रखा जाएगा। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट, सचिव प्रदीप असवाल, कोषाध्यक्ष क्रांति किशोर, कैलाश बिष्ट, परमानंद चतुर्वेदी, दीपक रावत, शैलेंद्र नौटियाल, विपिन बिष्ट, ललित रावत, गणेश रावत, मुकेश रावत, राजेश पंवार आदि मौजूद रहे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक