एंकर-कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में जनपद पौड़ी सहित पूरे प्रदेश भर में स्वास्थ्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। इन सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवाओं को 31 मार्च के बाद समाप्त कर दिया गया है। सेवायें समाप्त होने के आदेश के बाद से ही यह कर्मचारी अपनी सेवा विस्तार के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इन कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पौड़ी में बैनर व पोस्टर के साथ जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा। कोविड-19 के दौर में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी ने प्रशांत रावत ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर सरकार से लगातार विनम्र निवेदन कर रहे हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा कल पोस्टर बैनर के साथ जुलुस निकलकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करेगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार इनकी एक सूत्रीय मांग पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो सभी कमर्चारी देहरादून में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना की विकट परिस्थितियों में इन्होंने अपनी सेवाएं प्रदेश को दी और अब जब कोरोना का कहर कम हो गया है तो सरकार द्वारा इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है जो जायज नहीं है उन्होंने कहा की सेवाएं समाप्त होने के कारण उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है और सरकार को इनकी सेवाओं को फिर से बहाल कर देना चाहिए।
