पौड़ी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दाणोधार मासौ मोटर मार्ग को केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत करवाने के संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण व समाजसेवी हिमांशु नेगी और प्रदीप नेगी ने बताया कि उक्त मोटर मार्ग की लंबाई तकरीबन 4 किलोमीटर है इस मोटर मार्ग से लगभग 10 से 15 गांव जुड़े हुए हैं जिनका रोजाना आवागमन इसी मोटर मार्ग से होता है इसके साथ-साथ इस मोटर मार्ग पौड़ी श्रीनगर वैकल्पिक मोटर मार्ग भी है तथा बरसात के समय पौड़ी श्रीनगर मुख्य मोटर मार्ग अवरुद्ध होने पर इसी वैकल्पिक मोटर मार्ग से यात्रा की जाती है कुछ वर्षों से यह मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा जीर्णशीर्ण स्थिति में है। मार्ग पर अत्याधिक गड्ढे होने के कारण उक्त मार्ग पर दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ रही हैं इस मोटर मार्ग पर बरसात के समय जलभराव भी होता है और स्क्रबर भी पूर्ण रुप से बंद हो चुके हैं जिससे बरसात का पानी सड़क बनाने से पूरी तरह से सड़क खराब हो चुकी है। इस मोटर मार्ग 100 से 150 बड़े छोटे वाहनों की रोजाना आवागमन होता है। उन्होंने पूर्व सीएम व वर्तमान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से आग्रह किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मोटर मार्ग को केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि के तहत स्वीकृत करवाने की कृपा की जाए ताकि समस्त क्षेत्रवासियों को आवाजाही करने में सुगमता हो सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक