विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को प्रभागीय वन अधिकारी कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रभागीय वन अधिकारी मुकेश कुमार ने वृक्षारोपण करते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को भी वृक्षारोपण करने के साथ उनके संरक्षण की भी अपील की है। डीएफओ पौड़ी मुकेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है आज जिस तरह से जंगलों में लगातार आग लग रही है उससे हमारी बहुमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो रही है साथ ही हमारा पर्यावरण भी लगातार दूषित हो रहा है ऐसे में हम सभी मनुष्यों की जिम्मेदारी है कि पर्यावरण दिवस पर हम सभी लोग शपथ ले कि हम अपने आसपास के वृक्षों के संरक्षण के लिए आगे आएंगे ताकि हमारा जो पर्यावरण है वह सुरक्षित रह सके। पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से आग्रह किया गया है कि उनके द्वारा जिन वृक्षों का रोपण किया जा रहा है उनके संरक्षण के लिए आगे आएं ताकि हमारे जल जंगल और जमीन स्वच्छता सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक