जनपद पौड़ी के धुमाकोट क्षेत्र के निवासी ने थाना धुमाकोट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि गांव के दो लड़को ने उनके घर में घुसकर मौके का फायदा उठाकर उनकी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना धुमाकोट में पोक्सो के तहत मामला पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष धुमाकोट को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कर दोनों अभियुक्त को धुमाकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक