उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जिला कार्यकारिणी का बुधवार को गठन किया गया है पौड़ी के सूचना विभाग सभागार में आयोजित बैठक में सर्व सहमति से कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है जिसमें राकेश रमन शुक्ला को जिला अध्यक्ष, मनोहर बिष्ट को जिला सचिव गुरवेंद्र नेगी को जिला महामंत्री, कुलदीप बिष्ट को जिला उपाध्यक्ष पंकज रावत को कोषाध्यक्ष दीपक को संगठन मंत्री और सिद्धांत उनियाल को प्रचार मंत्री चुना गया है। यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश अमन शुक्ला ने कहा कि पत्रकारों की समय-समय पर विभिन्न समस्याएं होती है यूनियन की जिला कार्यकारिणी का गठन होने के बाद उनकी समस्याओं को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा और उनका समाधान भी किया जाएगा साथ ही अन्य पत्रकारों को भी यूनियन के साथ जोड़कर यूनियन को मजबूत बनाने का काम किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक