भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा जनपद पौड़ी के स्काउट गाइड के राज्य पुरूषकार जांच परीक्षा का कैम्प बीआरसी पौड़ी में आयोजित किया गया। 05 दिवसीय इस कैम्प में जनपद के 51 स्काउट गाइड प्रतिभाग कर रहे है। इस कैम्प मेे बच्चों को स्काउटिंग के नियमों, टैंट लगाना, हाईकिंग और विभिन्न प्रकार के दक्षता प्रशिक्षण जैसे सुयोग्य नागरिक बनाना, पर्यावरण के प्रति जागरूकता, सामाजिक समरसता आदि कई विषयों पर स्काउट गाइड के ज्ञान की परीक्षा होती है। अभ्यर्थियों को महामहीम राज्यपाल द्वारा पुरस्कार देकर प्रमाण पत्र दिये जातें है। इसी क्रम में आज सभी स्काउट गाइडों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने सभी स्काउट गाइडों को आदर्श नागरिक बनने तथा अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। इस दौरान स्काउट गाइड जिलाधिकारी से मिलकर उत्साहित नजर आये।
सिद्धांत उनियाल
संपादक