जल शक्ति अभियान तथा हरेला पर्व के अवसर पर इण्टर कालेज परसुण्डाखाल में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने की अध्यक्षता में स्वच्छता गोष्ठी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने गढ़वाली भाषा में “जल संरक्षण तै अपणु बणावा’’ देश की तरक्की मा अपणी भूमिका निभावा” का संदेश देते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, जल संवर्द्वन, पर्यावरण की सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया। वहीं जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर तथा वन पंचायत डूंगरी में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का रोपण किया। पौध रोपण के अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अभिभावक अपने बच्चे को पालपोषकर बड़ा करते हैं उसी प्रकार एक पौधे को छोटा बच्चा समझकर उसकी देखभाल करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने हरेला त्यौहार के महत्व बताते हुए कहा कि इस वर्ष हरेला पर्व पर प्रदेश स्तर पर 06 लाख पौधों का रोपण तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल में लगभग 03 लाख से अधिक विभिन्न प्रजातियों के फलदार व चारापत्ती वृक्षों का रोपण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वन विभाग, शिक्षा, पंचायतराज, कृषि, उद्यान की भूमिका विषेश उल्लेखनीय रहेगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक