जिलाधिकारी पौड़ी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने पैठानी से होकर जाने वाले सिरतोली ताराकुंड सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि सड़क के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है और वहां से उसका अनुमोदन होना बाकी है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि उनकी (जिलाधिकारी) की ओर से शासन को पत्र प्रेषित करें, जिसमें तत्काल सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करने की पहल हो, साथ ही शासन से अनुमोदित करने की पहल भी करें। जिससे सड़क निर्माण हेतु शीघ्रता से धनराशि प्राप्त हो सके और लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
सिद्धांत उनियाल
संपादक