नवनियुक्त जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कार्यभार संभालने के बाद आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूड़ी से देहरादून में उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की.इस बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से विस्तार में बातचीत की. विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था सहित विभिन्न प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन योजनाओं पर काम किए जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सबसे आवश्यक कार्य है. विधानसभा अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में संचालित योजनाओं को समय पर पूर्ण करने एवं नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कदम उठाने के संबंध में विभागों की समीक्षा करें.कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने उम्मीद जताई की नवनियुक्त जिलाधिकारी के आने के बाद कोटद्वार में विकास के कार्यों को गति मिलेगी. इस मौके पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने भी विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास, कानून व्यवस्था को मजबूत करना एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता होगी
सिद्धांत उनियाल
संपादक