जिलाधिकारी पौड़ी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट स्वास्थ्य अधिकारियों को स्पेशल इम्यूनाइजेशन वीक यानी (विशेष टीकाकरण सप्ताह) के अन्तर्गत यूनिर्वसल नियमित टीकाकरण किये जाने के संबंध में बैठक ली उन्होंने हाउस-टू-हाउस सर्वे और टीकाकरण पूर्ण करने के लिए माइक्रो प्लानिंग बनाते हुए उसका बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस अवधि में आशा,, एएनएम आदि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में रहकर टीकाकरण का कार्य संपादन के निर्देश दिये। उन्होंने सीमांत क्षेत्रों और पिछले टीकाकरण में जिन क्षेत्रों में कुछ बच्चे छूट गये हैं उन क्षेत्रों को कवर करने हेतु विशेष योजना बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने टीकाकरण के दौरान टीकों के लिए न्यूनतम तापमान बनाने रखने के लिए कोल्ड-फ्रिज बॉक्स को सही हालात में पर्याप्त मात्रा में रखने तथा इसके लिए वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था हेतु जनरेटर, सोलर पैनल इत्यादि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पिछले बार के गैफ को आइडेन्टिफाई करते हुए उसमें सुधार करें।
सिद्धांत उनियाल
संपादक