प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय कोटद्वार भ्रमण कार्यक्रम पर रहेंगे। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से आज कार्यक्रम स्थल मॉडर्न माउंटेश्वरी स्कूल कोटद्वार का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर मंच, लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था, विद्युत, पेयजल की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री कोटद्वार में 17अगस्त(कल) अग्नि योजना के अंतर्गत अग्निवीरों की भर्ती हेतु आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिशासी अभियंता दुगड्डा को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने मंच में अतिथियों के लिए बैठने की व्यवस्था, साउंड व्यवस्था आदि की व्यवस्था भी सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर चूना मार्किंग करें तथा स्थानीय लोगों के आवागमन हेतु अलग से रूट बनाएं व उसकी जानकारी उन तक पहुंचाएं।
सिद्धांत उनियाल
संपादक