राजकीय अन्न भंडार अदवाणी और राजकीय अन्न भंडार बांघाट का जिला पूर्ति अधिकारी के0एस0 कोहली ने औचक निरीक्षण किया। पूर्ति निरीक्षक बांघाट /अदवाणी को निर्देशित किया कि पीडीएस कलेंडर के अनुसार समस्त उचित दर विक्रेताओ को समय पर खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाय ताकि राशनकार्ड धारकों को माह की पहली तारीख से उचित दर विक्रेता द्वारा ऑनलाइन बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन के माध्यम से राशन का वितरण किया जा सके। इसके साथ ही अवगत कराया गया कि विकास खंड कल्जखाल के दूरस्थ गाँवों में रहने वाले गरीब परिवारों को समय पर राशन प्राप्त हो इसके दृष्टिकोण से नाहसैंण, बहेड़ाखाल, व्यासगाड, स्थित उचित दर विक्रेताओ की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कतिपय विक्रेताओं की दुकानों में नियमानुसार साइन बोर्ड, सूचना पट्ट, रेटलिस्ट चस्पा न होने, अभिलेख अद्यावधिक न होने, उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बायोमेट्रिक ट्रांजेक्शन से राशन वितरण न करने और गोदाम से समय पर राशन का उठान/वितरण नही किये जाने पर उचित दर विक्रेताओ की जमानत जब्त करते हुए कड़े निर्देश दिए गए कि यदि भविष्य के इस प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो दुकानें निरस्त कर दी जाएगी।

