वन विभाग पौड़ी नागदेव रेंज के अंतर्गत लगातार गुलदार की सक्रियता की शिकायतें प्राप्त हो रही है जिस पर टीम द्वारा मौके पर दोपहर और रात को गश्त की जा रही है वहीं रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट की ओर से बताया गया है कि पौड़ी शहर समेत ग्रामीण इलाकों में भी गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है एक गुलदार को कठुड़ गांव से लंबे प्रयासों के बाद रेस्क्यू कर पौड़ी लाया गया। पौड़ी शहर के जिला न्यायालय तहसील आकाशवाणी से भी मिल रही सूचना के बाद टीम द्वारा लगातार रात्रि गश्त की जा रही है वहीं वन दरोगा अरविंद आर्य वन दरोगा राकेश रावत की ओर से बताया गया है कि जिला न्यायालय पौड़ी परिसर,आकाशवाणी और तहसील मोहल्ले में जाकर रात्रि गश्त की गई है। बताया कि लोगों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है कि उनके घरों के समीप जो झाड़ियां है उन्हें साफ कर ले ताकि गुलदार यहाँ छिपकर किसी पर आक्रमण ना करें साथ ही घरों की चारों तरफ की लाइटें जलाकर रखें छोटे बच्चे और पालतू जानवरों को देर शाम होने के बाद घरों के अंदर रखें ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे विभाग की ओर से लगातार गश्त की जा रही है जनता को भी अपना सहयोग देने की अपील की जा रही है। गश्त करने वालों में वन दरोगा अरविंद आर्य,वन दरोगा राकेश रावत, मुकेश, पदमेंद्र रौथाण,पवन समेत स्टाफ के लोग मौजूद थे।
