अपर जिलाधिकारी इला गिरी ने बताया कि जनपद मुख्यालय पौड़ी में अगामी 01 अगस्त को 15वीं0 वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा भूकम्प विषयक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा। जिस हेतु ग्राम ननकोट पट्टी गगवाडस्यूँ विकास खण्ड पौड़ी तथा ग्राम खौलाचौरी पट्टी सितोनस्यूँ विकास खण्ड कोट को प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है। आयोजित मॉक अभ्यास में सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधान, नेहरू युवा केन्द्र, रेडक्रास एवं एनसीसी के स्वयं सेवको सहित अन्य संबधिंत विभागों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि 01 अगस्त को आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल मे प्रतिभाग करने हेतु एनवाईके, रेडक्रास एवं एनसीसी के स्वयं सेवक प्रातः 8ः00 बजे कण्डोलिया मैदान में उपस्थित रहेंगे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक