थलीसैण अनुभाग के अंतर्गत आने वाले बिन्सर महादेव मन्दिर परिसर में वन दरोगा अरविन्द रावत ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अपनी रेंज टीम के साथ काफल की पौधा रोपण किया गया। वन दरोगा अरविंद रावत ने बताया कि हरेला पर्व के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है उन्होंने अपने जन्म दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए सभी लोगों से अपील की है कि अपने घर में होने वाले शुभ कार्य के दिन वृक्षारोपण करें ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सके आने वाले समय में मनुष्य को जल जंगल और जमीन को लेकर कोई समस्या ना हो इसको देखते हए हम सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करते हुए इनके संरक्षण की भी शपथ लेनी होगी। मन्दिर निर्माण में ठेकेदार विजय सिंह निवासी राजस्थान द्वारा भी काफल पौध का रोपण किया गया। टीम के सदस्यों में दौलत सिंह वन बीट अधिकारी दैडा बीट, उमेश सिंह डोबरियाल वन आरक्षी, तनुज बिष्ट वन आरक्षी, तेग सिंह बीट वचार, किरपाल सिंह बीट वचार, रणजीत सिंह पौधाय श्रमिक आदि उपस्थित रहे। हरेला कार्यक्रम के तहत पूर्वी अमेली रेंज थलीसैण में लगभग 20000 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तवित है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक