सरकारी विभागों पर लंबित लाखों रुपये के बिल भुगतान की धनराशि अब विद्युत विभाग के लिए एक बड़ा सिरदर्द बने हुए हैं विधुत विभाग के बकायदार बने विभाग के चलते विधुत विभाग अब घाटे में जाने लगा है वित्तीय वर्ष का माह नजदीक है ऐसे में विधुत विभाग के समक्ष शिक्षा विभाग, बीएसएनएल विभाग, स्वास्थ विभाग और राजस्व विभाग ऐसे बकायदार हैं जिन्हें लाखों रुपए का बिल भुगतान करना अभी बाकी है। इनमें सबसे अधिक भुगतान करने वालों में शिक्षा विभाग है जिस पर 30 लाख का बकाया चढ चुका है, इसी तरह से बीएसएनएल विभाग पर 15 लाख जबकि स्वास्थ विभाग पर 8 लाख और राजस्व विभाग, पुलिस विभाग को भी लाखों रूपये का बिजली के बिल का भुगतान करना बाकी है ऐसे में इन बकायदार विभागों से बिल की रिकवरी करना विद्युत विभाग के लिये सबसे चुनौती बनी हुई है। वहीं उप खण्ड अधिकारी आर पी नौटियाल ने बताया कि कुछ विभागों द्वारा बिलों का भुगतान कर लिया गया है लेकिन कुछ विभागों पर लाखों की देनदारी है ऐसे में नोटिस देने के बाद भी यदि बिलों का भुगतान नहीं हो पायेगा तो कनेक्शन काटने की कार्यवाही अमल में लानी होगी।
