कोट ब्लॉक के कठुड़ गाव में गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर दिया है। घायलों को उपचार के लिये ज़िला अस्पताल पौड़ी लाया गया है। पौड़ी के कोट ब्लॉक के कठुड गांव में सोमवार को एक गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर दिया है रेंजर पौड़ी अनिल कुमार भट्ट ने जनकारी देते हुए बताया कि कठुड़ गाव में बकरी चुगाने गए माँ बेटे पर गुलदार ने उस वक्त हमला कर दिया जब वह बकरी को निवाला बना रहा था वही शोर मचाने के बाद गुलदार पास में चिप गया उसे देखेने गए एक ग्रामीण पर भी गुलदार ने हमला कर दिया। वहीं घायल अरविंद सिंह जिनकी उम्र करीब 41 वर्ष है उनके हाथ पर घाव हैं वही पीतांबरी देवी जिनकी उम्र 60 वर्ष है उनके हाथों पर नाखून के निशान और शिवलाल जिनकी उम्र करीब 55 वर्ष है इनके गले के नीचे नाखून के निशान हैं तीनों ही लोगों को उपचार के लिये जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया है साथ ही एक टीम को मौके पर रात्रि गश्त के लिए भेज दिया गया है
सिद्धांत उनियाल
संपादक