कोरोना महामारी की रोकथाम व कोविड टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 10 जून से हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। सीएमओ पौड़ी डा.प्रवीण कुमार ने बताया कि अभियान के द्वारा कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अति आवश्यक है, कोविड से सुरक्षा हेतु प्रत्येक व्यक्ति अपना व अपने परिवार के सदस्यों का कोविड टीकाकरण अवश्य पूर्ण करवायें। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए 10 जून से हर घर दस्तक अभियान शुरू किया जा रहा है। अभियान के दौरान जिले में विभागीय टीमों के माध्यम से कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का हर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। जिस हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक