आगामी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि 31 मई को होने वाले विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मध्यनजर रविवार 1 मई से स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे जनपद में जागरूकता अभियान चला जाना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार गांव-गांव में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया जा सकेगा। साथ ही गांव के नजदीक ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे जिनमे तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार स्वास्थ्य विभाग,पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने के लिए सर्वजनिका स्थानों पर तंबाकू का सेवन करने वालों का चालन भी काटेगा। इसके साथ ही विद्यालयों की नजदीक तंबाकू न बिके इसके लिए भी स्कूल प्रबंधन व सामाजिक कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस बार प्रत्येक ब्लाक के पांच पांच गांवों को चिन्हित किया जाए जो गांव पूरी तरह से तंबाकू मुक्त हो जायेगे। उन गांवों को सम्मानित करने की कार्रवाई भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक