पौड़ी के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया है कि 18 अप्रैल को कोट ब्लाक के जीआईसी देहलचौरी के मैदान में, बारातघर नगर पालिका पौड़ी, प्राइमरी स्कूल बीरोंखाल, विद्या मंदिर घंडियाल में स्वास्थ्य मेले लगाएं जाएंगे। 19 अप्रैल को यमकेश्वर स्वास्थ्य केंद्र और ब्लाक मुख्यालय पोखड़ा में स्वास्थ्य मेला लगेगा। 20 अप्रैल को श्रीनगर, नौगांवखाल, स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल, द्वारीखाल में स्वास्थ्य मेला लगाया जाएगा। खिर्सू स्टेडियम, मॉर्डन मांउटेश्वरी पौड़ी रोड कोटद्वार और तसहील धुमाकोट सहित जीआईसी पाबौ में 21 अप्रैल को स्वास्थ्य मेला आयोजित होगा। इसी तरह 22 को ब्लाक मैदान थलीसैंण, जीआईसी रिखणीखाल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। डा. कुंवर के मुताबिक इन स्वास्थ्य मेलों में डिजिटल हैल्थ आईडी, आयुष्मान कार्ड, मधुमेय, कैंसर आदि की भी जांच होगी। इन मेलों में नेत्र, हड्डी, स्त्री रोग, फिजिशियन, ईएनटी, दंत और बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मेलों के दिन दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाएं जाएंगे। इस दौरान कोविड टीकाकरण भी होगा। इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है कि लोग अपने साथ आधार कार्ड और आधार से लिंक वाले मोबाइल फोन को भी साथ लेकर आए। सभी मेले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक