जनपद के विभिन्न स्थनों पर राष्ट्रीय राजमार्ग व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के विस्तारीकरण हेतु स्वीकृत सड़क मार्गो की प्रगति बड़ाने के संबंध में कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में राजस्व विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व लोनिवि के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सड़क मार्गो के विस्तारीकरण में आ रही बाधाओं तथा उनके निराकरण के संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि राजस्व विभाग तथा निर्माणदाई संस्था आपसी समन्वय से मुद्दों का समाधान करते हुए शीघ्रता से सुधरीकरण के कार्य पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देशित किया कि विभिन्न रूटों पर सड़क मार्ग में जन सुविधाओं के विकास से संबंधित अवसंचरना निर्मित करें। ताकि विभाग की भूमिका सदउपयोग भी हो सके और आसपास के बाजार में वाहनों की पार्किंग के बोझ से राहत मिल सकेगी। उन्होंने सड़क मार्गो पर ट्रकलेज व बसलेज, फुडकोट, शौचालय, शैड सहित अन्य के साथ जरूरी जन सुविधाओं का प्रावधान रखें तथा इसकी डीपीआर तैयार करने को कहा। उन्होंने संबंधित तहसीलदारों को विस्तारीकरण की प्रक्रिया में भूमि अधिग्रहण तथा संबंधित विभाग को मार्ग आधिकार के संबंध में कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एनएच श्रीनगर अधिशासी अभियंता बीएन द्धिवेदी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण लैंसडाउन पीएस बिष्ट, तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल, भूमि अर्जन अधिकारी विजयपाल रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सिद्धांत उनियाल
संपादक