राजस्थान के जोधपुर में हालात अब भी बिगड़े हुए हैं। उधर सांप्रदायिक तनाव के बाद 10 क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। तनाव को देखते हुए आज दोपहर 1 बजे से लेकर कल 4 मई की मध्यरात्रि तक कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक जोधपुर, आयुक्तालय के जिला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा एवं जिला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर, सरदारपुरा में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने व जन-जीवन व्यवस्थित रखते के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अपने घर से नहीं निकल सकता है। हालांकि कर्फ्यू को 4 मई की मध्यरात्रि तक के लिए लगाया गया है लेकिन स्थिति को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। आदेश के मुताबिक कानून-व्यवस्था की ड्यूटी में लगे अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कर्फ्यू लागू नहीं होगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक