पौड़ी विधानसभा के विधायक राजकुमार पोरी ने विधायक पद की शपथ लेने के बाद पौड़ी पहुँचे। जहां पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार पोरी का फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया गया। जिसके उपरांत विधायक पोरी विधानसभा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान उनके द्वारा पौड़ी मुख्य बस अड्डे में बन रही सड़क की गुणवत्ता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए गए। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि वह जनता का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पौड़ी विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। इसी के मद्देनजर मुख्य बस अड्डे में बन रही सड़क का जायजा लेने के लिए वहाँ पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहां की गुणवत्ता विहिन सड़क निर्माण का कार्य कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पोरी ने कहा कि ये जनता की संपत्ति है जिसकी खबर गुणवत्ता को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कार्यदाई संस्था के जेई और एई को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा काम पूरा होने के बाद कोई भी लापरवाही अगर सामने आती है तो संबंधित कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

