स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला अस्पताल में मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते हुए कोट ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख बिफर गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को नाकाफी बताया। कहा कि विभाग की ओर से आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। जिस पर सीएमओ भी बचते नजर आए।जिला अस्पताल में मानसिक दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग की उम्मीद से कहीं अधिक दिव्यांगजन पहुंच गए। असहाय दिव्यांगजनों के लिए अस्पताल में बैठने तक की जगह भी नहीं मिली। इसी बीच कोट ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील लिंगवाल अपने ब्लाक के दिव्यांगजनों मदद के लिए अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं पर विभाग को खरी खोटी सुनाई। पूर्व प्रमुख ने कहा कि दिव्यांगजन विभिन्न प्रकार की परेशानियों से ग्रसित हैं। लिहाजा विभाग को उनके आवेदन और उनके नाम स्वयं ही पुकारे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कई दिव्यांगजन अपने परिजनों के साथ सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रवीण कुमार से शिकायत की। वहीं इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि इस प्रकार का शिविर जिले में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। कहा कि उन्हें शिविर में इतने दिव्यांगजनों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। कहा कि भीड़ को देखते हुए अब फिर से प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
सिद्धांत उनियाल
संपादक