सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व मौके पर ही डाटा फीड करने को लेकर आईआरडीए मोबाइल ऐप के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आईआरडीएस डेटा बेस प्रोजेक्ट, हाईवे मॉड्यूल का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटना के सम्भावित कारणों को पहचानने की जानकारी दी गयी। एनआईसी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में डीआरएम नरेश मिश्र ने जानकारी दी कि सड़क दुर्घटनाओं को पहचानने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के साथ यह पहला प्रशिक्षण था। जिसमें सड़कों पर गड्ढे को भरने, सड़कों के किनारे सुरक्षा के कार्य करने के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही आईआरडीए मोबाइल एप का प्रयोग कर दुर्घटना के सही आंकडों का आंकलन करना है। डीआरएम नरेश मिश्र ने कहा कि आईआरडीएस मोबाइल ऐप में सड़क दुर्घटना का डाटा ऑनलाइन फीड़ किया जाता है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक