वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी यशवंत चौहान द्वारा जनपद में आगामी चार धाम यात्रा दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापार मण्डल/होटल, धर्मशाला संचालकों/टैक्सी यूनियन /बस यूनियन/गणमान्य व्यक्तियों* के साथ गोष्ठी करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत बुधवार को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल व प्रभारी निरीक्षक हरिओमराज चौहान की ओर से थाना श्रीनगर में व्यापार मण्डल के सदस्यों, होटल धर्मशाला संचालकों,टैक्सी,बस यूनियन एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें सभी का ध्यान निम्न बिंदुओं पर आकर्षित किया गया जिसमे चार धाम यात्रा के दौरान पर्यटकों के आगमन पर पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क करने हेतु प्रेरित किया जाये। नगर के अंदर आने वाले वाहन चालकों द्वारा वन वे व्यवस्था का पूर्ण रूप से पालन किया जाये । होटल, धर्मशाला स्वामियों को होटलों /धर्मशाला में ठहरने के लिये आने वाले यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करने तथा पहचान पत्र लेने की हिदायत दी गयी। साथ ही सभी को बताया गया कि उनके होटलों के आस-पास कोई व्यक्ति (फल, ठेली, सब्जी, कबाड़ बिनने वाले) अगर उनको दिखते हैं तो वे उनसे सत्यापन के सम्बन्ध में पूछकर संदिग्ध लगने पर थाने पर सूचना दें।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि बाजार क्षेत्र गोला बाजार गणेश बाजार मे फल व सब्जी की ठेली लगाकर अतिक्रमण करने वाले व्यकियों के विरुद्ध सयुक्त रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा|
व्यापारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों द्वारा कुछ देर समान खरीदने हेतु वाहन खड़े किए जाते हैं जिनका चालान न किया जाए जिस पर सभी व्यापारी वर्ग को बताया गया कि वाहन को अल्प अवधि हेतू ही सफेद पट्टी के अंदर पार्क किया जा सकता है अनावश्यक रूप से वाहन खड़े ना किए जाये।
सिद्धांत उनियाल
संपादक