डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में सीडीओ ने नगरपालिका प्रशासन को शहर में साफ-सफाई के अलावा दवाई का भी छिड़काव करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ प्रशांत कुमार आर्य ने कहा कि घर के आसपास पानी जमा हो तो उसका निस्तारण तत्काल करें। सीडीओ ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी कार्यालयों में साफ पानी रखने, कार्यालय में साफ-सफाई रखने पर एकत्रित हुए बरसाती पानी को हटाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि होटल, रेस्टोरेंटों में भी डेंगू के प्रति अभियान चलाया जाए और वहां टंकियों में रखे पानी की जांच करें। कहा कि टंकियों में दूषित पानी पाया जाता है तो उन्हें प्रतिदिन साफ पानी भरने को कहे। उन्होंने पंचायतीराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक कर जागरूक करने को कहा। कहा कि ग्राम पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू के लक्षण, डेंगू से बचने के उपाय के लिए पोस्टर चस्पा किए जाए। उन्होंने कृषि, पर्यटन, उद्यान, मत्स्य आदि विभागों को डेंगू से रोकथाम के लिए समय-समय पर गतिविधि करते रहने के निर्देश दिए
सिद्धांत उनियाल
संपादक