अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पौड़ी नगर इकाई द्वारा राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज तिमली में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य संजय ममगाईं ने कहा कि उन्हें विद्यार्थी जीवन में समाज-देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ना चाहिए। एबीवीपी के पौड़ी विभाग के संगठन मंत्री शाश्वत खंडूड़ी ने एबीवीपी के संघर्षपूर्ण इतिहास व कार्यकर्ताओं के संघर्ष से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस दौरान 12वीं कक्षा के सूर्यांशी भटट, सुमित लिंगवाल, साक्षी नेगी और 10वीं कक्षा की अनामिका जुगरान, आयुष गुसाईं, नेहा जुयाल को सम्मानित किया गया।
सिद्धांत उनियाल
संपादक