पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जनासू में चल रहे ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के रेलवे टनल विकास कार्यों का जायजा लिया उनके द्वारा कार्यों की प्रगति के साथ-साथ कार्य की गुणवत्ता को भी देखा गया उन्होंने संबंधित अधिकारियों से रेलवे प्रोजेक्ट पर चल रहे कार्यों का गहनता संज्ञान लिया जिसमें प्रोजेक्ट कंपनी कर्मियों द्वारा पूर्ण जानकारी दी गई। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी की ओर से बताया गया है कि साल 2024 तक यह कार्य संपन्न हो जाएगा जिसके बाद लोगों को रेल के माध्यम से काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही कहा कि यह हर्ष का विषय है की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह रेलवे प्रोजेक्ट दोगुनी रफ्तार से गतिमान है और बहुत जल्दी यह प्रोजेक्ट 2024 तक पूर्ण हो जायेगा और समस्त उत्तराखंड की जनता लाभान्वित होगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक