नवांकुर नाटय समूह पौड़ी द्वारा हर साल की तरह इस बार भी प्रस्तुतिपरक नाटय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में 15 बच्चों को संवाद अदायगी, अभिनय, थियेटर गेम्स, पेंटिंग, मुखौटा आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला में तैयार किए गए नाटक का मंचन सोमवार को संस्कृति भवन के पेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा।नवांकुर नाटय समूह द्वारा इन दिनों 15 बच्चों को प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला में कई जानकारियां दी जा रही है। नवांकुर नाट्य समूह के यमुनाराम ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों को संवाद अदायगी, अभिनय, थियेटर गेम्स, पेंटिंग, मुखौटा आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बताया कि भारतेंदु नाट्य एकेडमी प्रशिक्षित अजीत बहादुर के निर्देशन पर बच्चों ने हमारी दुनिया नाटक तैयार किया है। बताया कि सोमवार को इस नाटक का मंचन संस्कृति भवन के पेक्षागृह में किया जाएगा। कार्यशाला में अशोक बौड़ाई, मनोज, विनयशाह, सुरेंद्र रावत, नरेश नौड़ियाल आदि सहयोग कर रहे है।
सिद्धांत उनियाल
संपादक