पौड़ी ब्लॉक के रा0प्रा0वि0 कांडई तल्ली मे नई शिक्षा नीति का अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने शुभारंभ किया।अपर शिक्षा निदेशक प्राथमिक शिक्षा वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा मंगलवार को रा0प्रा0वि0 कांडई तल्ली मे बाल वाटिका का उदद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र समिति सदसय ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी क्षेत्रवासियों को बाल वाटिका के शुभारंभ की शुभकामनाएं दी। कहा कि अब सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी खुलने से शिक्षा को बेहतर दिशा मिलेगी।
सिद्धांत उनियाल
संपादक